राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया। बेतिया मोतिहारी एनएच 727 के बखरिया चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक चालक गुली महतो (40) वर्ष को बुरी तरह कुचल कर फरार होने में सफल रहा।घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी।शव को देखने बड़ी भारी भीड़ उमड़ी।सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तगड़ी थी कि बाइक चालक का भेजा उड़ गया।क्षतिग्रस्त स्पेलनडर बाइक बीआर 22 A J 1022 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।घटना के बाद सड़क पर भारी भीड़ के कारण लगभग आधे घण्टे तक यातायात ठप्प रहा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक नशे में था और लगभग आधे घंटे तक वही चक्कर मार रहा था, तभी मोतीहारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा।मृत बाइक चालक मुफसिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी घुरूउवा टोला का रहनेवाला बताया गया है।