सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। फूलीडूमर थाना क्षेत्र के फुलीडूमर मुख बाजार से कुछ दूर आगे मुख्य सड़क पर एक कार एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई मोटरसाइकिल चालक जख्मी हो गए स्थानीय लोगों ने दोनों को तालमेल करते हुए जख्मी को चिकित्सा करने की सलाह दी। वही कार चालक द्वारा जख्मी को प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज कराने ले गया। आपसी समझौता के बाद कारचालक को छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि फूली डूमर मुख बाजार के आगे एशियन पब्लिक स्कूल के समीप काले रंग के ऑटो जिसका पंजीयन संख्या 01 डी एफ 6052 एवं मोटरसाइकिल जिसका पंजीयन संख्या बी 51c 9785 दोनों एक ही दिशा से फूली डूमर से रामपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच आपस में टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल चालक जख्मी हो गए पूछताछ के दौरान कार चालक अपने को कटिहार का रहने वाला बताया गया। जिसे अपना नाम मनीष कुमार बताया है स्थानीय लोगों के जानकारी के अनुसार कार चालक शराब के नशे में था ऐसे में पटना न्यूज़ 24 लाइव इसकी पुष्टि नहीं करती है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कार में एक और व्यक्ति बैठा था वह भी शराब के नशे में था। मोटरसाइकिल चालक लौंडिया गांव का बताया गया है।