शराब कारोबारीयों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में, कारोबारियों के मंसूबे पर फिरा पानी।

0
454



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। जिले के फूली डूमर थाना क्षेत्र दूध घटिया जंगल में कई माह से गुप्त रूप में चल रहे देसी महुआ का कारोबार को लेकर फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार अपने थाना के सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से जोरदार सर्च अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत दूध घटिया जंगल में आदिवासी समाज के द्वारा देसी महुआ अवैध शराब के निर्माण फैक्ट्री पर धारा बोलते हुए फैक्ट्री का उद्योग वेतन करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण जावा महुआ का मीठा गोल फुल गए जावा महुआ को विनष्ट करते हुए जुलाई के देसी महुआ शराब भी बरामद की गई है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सर्च अभियान में दूध घटिया जंगल में प्रयुक्त मात्रा में उपकरण को भी विनाश किया गया है इस दौरान दर्जनों से ऊपर शराब बनाने की भट्टी भी विनाश किया गया 20 कुंतल फुल गया जवाब महुआ दूसरों से ज्यादा जावा महुआ भारती सिक्योरिटी मीठा गोल शराब बनाने के दर्जनों से ऊपर उपकरण को विनाश कर दिया गया इस दौरान थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस सर्च अभियान में मेरे साथ सहायक पुलिस पदाधिकारी के रूप में एस आई मनीष कुमार पी टी सी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आशीष कुमार सिंह अनिल कुमार यादव के अलावा काफी संख्या में पुलिस जवान थे इनके द्वारा यह बताया गया कि शराब कारोबारी हो या बालू कारोबारी इस अवैध धंधा में जो भी कोई व्यक्ति सन लिप्त है उसे बक्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here