




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। बांका जिला के फूललीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मुख्य सड़क के धनकुडिया गांव के ईमली गाछ के समीप शुक्रवार के दिन करीबन 10 बजे प्राइवेट स्कूल के मैजिक गाड़ी एवं बाइक के टक्कर में बाइक चालक सहित तीन जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों जख्मी को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूमर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करते हुए डॉक्टर शंकर मिश्रा द्वारा बेहतर इलाज हेतु सभी तीनों जख्मी को मायागंज भागलपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल खेसर थाना क्षेत्र में पड़ता है। इस संबंध में जब खेसर थाना अध्यक्ष बलबीर विलक्षण से जानकारी लेने पर बताया कि सभी जख्मी बेलहर थाना क्षेत्र बताया गया जख्मी शुभम कुमार उम्र 22 वर्ष पिता गोपाल सिंह जितेंद्र कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय शंभू शाह ऋषि कुमार उम्र 21 वर्ष पिता प्रदीप शाह सभी सकीं बेलहर थाना बेलहर जिला बांका बताया गया सभी तीनों जख्मी के परिजनों को घटना की जानकारी जख्मी के मोबाइल से परिजनों को दिया गया। परिजन सूचना पाते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर पहुंचे जहां सभी जख्मी को परिजनों के साथ मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। सभी जख्मी की हालात गंभीर बताया गया है। प्राइवेट स्कूल की मैजिक गाड़ी फुल्लीडुमर मुख बाजार में चलने वाले प्राइवेट स्कूल की गाड़ी बताई जा रही है। मैजिक चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल बताया गया है। वही बाइक घटनास्थल से थाना अध्यक्ष द्वारा जप्त करते हुए थाना लाया गया है थाना के द्वारा प्राइवेट स्कूल के मैजिक गाड़ी की तलाश करने में जुटी हुई है।