सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को खेसर रामपुर मुख्य सड़क धनकुडिया गांव के इमली गाछ के पास मैजिक एवं मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चालक सहित तीन युवक का दर्दनाक घटना में सभी लोग काफी जख्मी हो गए थे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूमर में प्राथमिक उपचार हेतु पहुंचाया गया जहां चिकित्सा कर रहे डॉक्टर शंकर मिश्रा द्वारा बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर भेज दिया गया घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने केसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को भी दिया मौके पर थाना अध्यक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जख्मी के मोबाइल से एवं स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी थी इधर घटना कर रहे फरार प्राइवेट स्कूल के माया को पता लगाने में केसर थाना अध्यक्ष भली हुई थी थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया की घटना में संयुक्त मैजिक गाड़ी जो पीले रंग की है जिसका नंबर बी आर 10 पी बी 3888 है जो फुली डूमर मुख बाजार एशियन पब्लिक स्कूल गाड़ी बताई गई उधर उधर थाना अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि जख्मी के परिजनों से लगातार संपर्क हो रही है जख्मी या जख्मी के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।