




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। जिले के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुआर के मां भगवती काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ दिन के 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक को लेकर प्रारंभ कर दी गई है जानकारी होगी भागवत कथा का सरवन करने को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं इलाके में भक्ति की बयान बह गई है 10 नवंबर से 16 नवंबर तक चलने वाली या भागवत कथा का कथा वाचक के रूप में वृंदावन से आए पूज्य किशोरी नेहा तिवारी जी उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया गया की भागवत कथा एक ऐसी चीज है जिनके सरवन मात्र से सभी पापों का निपटारा हो जाता है भागवत कथा सुनने को लेकर प्यासे बन कर पहुंचे भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक पूज्य किशोरी नेहा तिवारी जी के द्वारा भागवत कथा का महिमा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि पापों से मुक्ति पाने को लेकर एकमात्र ही सहारा भागवत सुनने से ही सभी प्रकार के पापों से मुक्ति यह पा सकते हैं कथावाचक द्वारा यह भी बताया गया कि कथा पंडाल में जो भी श्रवण करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देते हैं भगवान उसकी सदैव कल्याण करती है तथा भगवान उन्हें वन वांछित फल भी देते हैं इस भागवत कथा को मूर्ति रूप देने को लेकर गांव के बड़े बुजुर्ग नौजवान काफी सहयोग कर रहे हैं बुजुर्ग भास्कर प्रसाद सिंह अशोक सिंह प्रदीप कुमार सिंह मृत्युंजय सिंह साथी युवा वर्गों में पवन कुमार सिंह सुमन कुमार सिंह अजीत कुमार उर्फ पिंटू सिंह दीपक सिंह पुरुषोत्तम कुमार सिंह प्रभात चंद्र सिंह आदि अन्य लोगों का भी काफी योगदान इस भागवत कथा में हो रहा है