विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ हो रहा है अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत।

0
593



Spread the love

लोकगीत तथा झुमर विधि विधान के साथ देर रात आदिवासी संस्कृति के अनुसार हुआ स्वागत।

बगहा। शनिवार को जदयू अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति प चम्पारण के सदस्य सुरेंद्र उरांव अपने गृह जिला अन्तर्गत बगहा2 प्रखंड स्थित अतिथि गृह में पहुंचे जहां पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री उरांव अपने निवास स्थान बैरिया के लिए निकले जहां नौतनवा चौक पर हजारों कि संख्या मौजूद लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान बैरागी सोनबरसा पंचायत के मुखिया सूरज सिंह भी मौजूद थे। उसके बाद श्री उरांव अपने पैतृक गांव बैरिया में पहुंचे जहां आदिवासी संस्कृति के साथ सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने उनका स्वागत किया, अपने स्वागत समारोह में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए वह भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है,उसका निर्वहन मैं पुरी जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं पुरे बिहार का दौरा कर अनुसूचित जनजाति समुदाय को एक पंक्ति में लाने का प्रयास जारी है।


वहीं रविवार को उनका जत्था अपने निवास स्थान से बैरांटपुर ,चिउटांहा,छेदिया चौक, हरिहरपुर, डमरा पुल, औरहिया, चंपापूर बनबारी, वृंदावन, तथा नौरंगिया एवं बनकटवा करमहिया पंचायत के पिपरा दोन में थारू समुदाय एवं उरांव समुदाय के जनजातियों से मिले हैं और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों के बीच जानकारी देने का कार्य किया गया है, वहीं अगले दिन सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री उरांव का गौनाहा, मैनाटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा होगा जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चक्रसन ,बतजुल्ला ,धूमाटांड ,दीसौली, गम्हरिया, चौहट्टा पचरौटा, मंगुरहा नया टोला,रुपवलिया, एवं अन्य स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम किया जाएगा, बता दें कि सरकार की उपलब्धियों को जनजाति समाज के अंदर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, श्री उरांव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आदिवासी क्षेत्रों में काफी खुशी देखी जा रही है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here