




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। जिले के फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुआर के केंदुआर काली अस्थान प्रांगण में गांव के तमाम युवा वर्ग के सहयोग से 10 नवंबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ किया गया है। जिसको लेकर विगत एक माह से पूर्ण तैयारी इस भागवत कथा को लेकर चल रही थी समाजसेवी पवन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया क्या रविवार को संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक भागवत कथा का शुभारंभ होने के पूर्व इलाके के दर्जनों गांव की युक्ति महिलाओं के द्वारा 551 महिलाओं के सहयोग से कलश शोभा यात्रा निकल गई शोभा यात्रा में रथ सजाए गए थे घोड़े की व्यवस्था की गई थी तमाम श्रद्धालु लोग इस कलश शोभा यात्रा को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का और फिर कथा स्थल तक लाकर समाप्त किया गया ग्रामीण युवाओं द्वारा यह भी बताया गया कि कथा का समय दोपहर 11:00 से संध्या 4:00 बजे तक एवं रात्रि के 7:00 बजे से 10:00 बजे तक यह भागवत कथा का कार्यक्रम चलेगा बताया गया कि कथा वाचक के रूप में श्री धाम वृंदावन श्री धाम वृंदावन से पूज्य किशोरी नेहा तिवारी जी पहुंचे हुए हैं भागवत कथा को लेकर पंचायत के तमाम गांव के लोगों के द्वारा एक जूटता के साथ इस भागवत कथा में शारीरिक मानसिक आर्थिक सहयोग हर वर्ग के लोगों के द्वारा किया जा रहा है मां भगवती काली स्थान के प्रांगण में या भाव भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।