बेतिया/नौतन। नौतन थाना क्षेत्र मे हुई जमीनी विवाद मे चाकुबाजी इलाज के दौरान हुई मौत। मामला नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया की है जहाँ जमीनी विवाद मे हुुई चाकुबाजी में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। मृतक कि पहचान मंगलपुर गुदरिया वार्ड पांच निवासी हरिकेश साह के पुत्र बसंत साह के रुप मे हुई हैं। परिजनो ने बताया कि मेघु साह, नथुनी साह, हरिचन्द्र साह से पुर्व से जमिनि विवाद चलता आ रहा है। शुक्रवार की सुबह मंगलपुर बजार मे अकेले देख उक्त लोगो द्वारा चाकु मार दिया गया। जिससे घायल बसंत साह कि मौत इलाज के दौरान हो गई। नौतन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है।