फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

0
795


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पतिलार पंचायत में सेफ सोसाइटी एवं फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वाधान में माह नवंबर 2022 में स्वम सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं के क्षमता वर्धन हेतु वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता कार्य क्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को पतिलार पंचायत स्थित मां बहुरहिया स्थान परिसर में आयोजित किया गया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें सर्व प्रथम बी डी सी प्रतिनिधि नन्दलाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए जो कि समाज के लिए अति आवश्यक है। क्यों कि आधुनिक समय में लोगों को डिजिटल रूप से जागरूक कराया जा सके। वही साईबर ठगी द्वारा एक झटके में खाते से पैसे चोरी हो सकती है। इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल बैंकिंग जागरूकता विषय पर रोमांचकारी नाटक का भी आयोजन किया गया।आज फ्युजन सहायता केन्द्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं से निःशुल्क आवेदन भी कराया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में उत्कर्ष मिश्रा,देव प्रकाश,इंदु देवी, वार्ड सदस्य श्री बब्लू कुमार, अर्जून साह,और सनोज कुमार, सुशील बैठा,वैभव शर्मा, और अध्यक्ष सेफ सोसाइटी और शैलेन्द्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ कार्यकारी सेफ, सोसाइटी सौरभ कुमार,टीम लीडर सेफ सोसाइटी सहायता समूह एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here