डायरिया बीमारी से ग्रसित लोगो की बढ़ रही तादात, रहे सावधान,

0
414



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड ग्राम पंचायत केंदुआर के तेरह नंबर वार्ड महादलित टोला चौखट में डायरिया ऐसे महा बीमारी थमने का नाम नहीं ले रहा है जब की मेडिकल टीम दवाई सलाइन के साथ पहुंचकर सभी पीड़ित रोगियों का चिकित्सा सुचारू रूप से किया गया था गांव के सड़े गले जगह पर नालियों में अन्य जगहों पर पोटाश का चिड़ा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कराया गया था प्रखंड के वीडियो कृष्ण कुमार द्वारा भी गांव का निरीक्षण कर सामान्य जनक स्थिति के संबंध में जानकारी देने की बात कही गई थी लेकिन एक बार फिर इस गांव में दो बच्चे डायरिया ऐसी बीमारी से पीड़ित हो गए जिसका चिकित्सा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुली दूबर में डॉक्टर शाहबाज आलम एवं कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे इलाज संगीता कुमारी 12 वर्ष पिता धर्मेंद्रर मांझी दूसरा शबनम कुमारी उम्र 5 वर्ष पिता पिंकू माझी दोनों साकिन चौखट थाना फुल्लीडुमर जिला बांका प्रखंड फुल्लीडुमर बताया गया मरीज के साथ आए धर्मेंद्र मांझी और पिंकू मांझी ने बताया कि गांव का हालत अभी सही नहीं है मेडिकल टीम का वहां जाने को और आवश्यकता है इन दोनों ने बताया कि कि गांव के अगल-बगल गंदगी का ढेर नाले में कीचड़ भरा हुआ है कोई देखने वाला एवं साफ सुथरा करने वाला भी कोई नहीं है स्वच्छता अभियान के तहत जहां वार्ड के गलियों एवं नालियों एवं कचरा साफ करने को लेकर ढोल पीटा जा रहा है वहीं तमाम जगह गंदगी का ढेर पड़ा हुआ है वार्ड के वार्ड सदस्य पप्पू दास ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया उन्होंने कहा कि मेरे गांव में डायरिया बीमारी पूर्ण रूपेण ठीक नहीं हुआ है वही इन्होंने यह भी बताया की फुली डूमर और बांका से आए मेडिकल टीम के द्वारा गांव के तमाम लोगों को गरम भोजन करने को कहा बासी खाने को नहीं कहा अभी वर्तमान में जब तक गांव में बीमारी है छोटी मछली बड़ी मछली खाने को मना किया है लेकिन इस गांव के लोग किसी चीज से परहेज नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बिमारी रूक नहीं पा रही है पप्पू दास ने यह भी बताया कि मैं भी गांव के हर परिवार के सदस्यों को बताया है कि अभी मछली मारने नहीं जाना ना मछली खाना है लेकिन गांव के लोग इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते बीमारी का रूप पाना संभव हो रहा है इस संबंध में डॉक्टर संजीव कुमार सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुली कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम उसे गांव की बराबर मॉनिटरिंग कर रहे हैं एंबुलेंस के द्वारा मेरे कर्मी वहां पर आना-जाना कर रहे हैं जानकारी प्राप्त होते ही एंबुलेंस भेज कर एंबुलेंस भेज कर मरीज को बुलाकर इलाज किया जा रहा है इन्होंने कहा कि पहले के वनस्पति अब बहुत सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here