




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। फूली डूमर थाना क्षेत्र के कुर्माटांड गांव निवासी बुद्धू खैरा पिता सरदारी खेरा एक केस के अभियुक्त थे जो गांव छोड़कर कयी माह से फरार चल रहा था गुप्त सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बबलू कुमार और पुलिस के सहयोग से बुद्धू खैरा को बुधवार के रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया जिसे गुरुवार को फुल्लीडुमर अस्पताल में कॉविड जांच करते हुए कानूनी प्रक्रिया कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय बांका भेज दिया गया है