




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा मेला को लेकर शांति सुरक्षा और विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर मझौलिया पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। प्रखंड क्षेत्र में उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाए रखने को लेकर सदर एसडीपीओ विवेक दीप प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत तथा थानाअध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा प्रखंड स्थित मझौलिया, लाल सरैया, बखरिया, पारस पकड़ी समेत तमाम पूजा पंडालो का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई । थाना क्षेत्र स्थित पूजा मंडपों एवं मंदिरों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की क्यू आर टी टीम ,मोटरसाइकल दस्ता , महिला सुरक्षा बल, अतिरिक्त पुलिस बल पूरी चौकसी बरत रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में 24 जगह पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है।
जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था के लिए सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। रात्रि में मोबाइल दस्ता टीम के साथ थानाध्यक्ष स्वयं विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं। लाल सरैया ,मझौलिया, पारस पकड़ी तथा प्रसिद्ध बाजार सरिसवा सहित अन्य पूजा पंडालों की सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है अतः आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट से अपने को दूर रखें अन्यथा उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं कानून को अपने हाथ में नही ले तथा प्रशासन का सहयोग करें।विधि व्यवस्था बनाए रखने और मोबाइल दस्ता टीम में थानाध्यक्ष के साथ अपर थाना अध्यक्ष मनीद्र कुमार, ए. एस. आई बिहारी प्रसाद निराला ,शौकत अली, अरविंद कुमार ,मोहम्मद लाडले ,रूपेश कुमार, भूपेश कुमार ,मंजय कुमार , मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल है ।