अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से पिता की हुई मौत पुत्र हुआ जख्मी।

0
102



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत खेसर थाना क्षेत्र खेसर रामपूर मुख सड़क धनकुडिया गांव के पास रविवार के रात्रि करीबन लगभग दस से ग्यारह बजे रात्रि में एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में जोर दार टक्कर मार देने से पिता पुत्र जख्मी हो गया रात्रि का लाभ उठाते हुए वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार शंभू गंज थाना क्षेत्र के आसोता गांव निवासी 55 वर्षीय अरुण यादव पिता स्वर्गीय नारायण यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया था जबकि पुत्र 30 वर्षीय राजीव कुमार आनसीक रुप से जख्मी हो गया था गंभीर स्थिति में अरुण यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में उपचार को लेकर लाया गया था जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें माया गंज भेज दिया गया वहीं पुत्र राजीव कुमार यादव का भी इलाज भी किया गया ।बताया गया की इलाज के दौरान माया गंज में अरुण यादव का मृत्यु हो गया है। जबकि राजीव कुमार यादव का इलाज जारी है ।इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी से जानकारी लेने पर बताया गया की घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है ना ही किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन दिया गया या है ।प्रात जानकारी के अनुसार अरुण यादव अपने पुत्र राजीव कुमार यादव के साथ रविवार को शंभू गंज थाना क्षेत्र मैनमा गांव किसी रिसते दारो के घर में भोज खाने गया था वापस आने के ही दौरान धनकुडिया गांव के पास दुर्घटना हुई है ।घटना को लेकर विधायक मनोज यादव, प्रमुख गौतम प्रकाश , पूर्व प्रमुख शंभू गंज संजय चौधरी मुखिया चन्दन कुमार , पूर्व मुखिया विरेन्द्रर यादव इसके अलावे भी अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने को लेकर प्रयास करने की बात कही गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here