




बगहा। बगहा में शराब पीकर पुलिस केंद्र में हंगामा कर रहे एक एसआई को पटखौली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एसआई की पहचान असरफुल हक खां बताया जा रहा है जो बगहा पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे। पुलिस केंद्र बगहा में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। पुलिस विभाग की सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना मानी जा रही है। एक तरफ बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है ऐसे में सब इंस्पेक्टर पुलिस हीं शराब पीकर न केवल हंगामा क़रतें नज़र आये बल्कि कपड़े उतार क़र अश्लील हरकक़्त करते दिखें लेकिन ज़ब पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार किया तब जाकर नशा टुटा औऱ आनन फानन में वें कपड़े पहननें लगे, इस मामले में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी क़र बताया है कि पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई असरफूल हक खां जो दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत नयनघाट के निवासी हैं । शनिवार की दोपहर पुलिस केंद्र बगहा में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे लिहाजा सूचना मिलते हीं पटखौली थाने की पुलिस को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बगहा एसपी के निर्देश के आलोक में पटखौली थाने की पुलिस ने पुलिस केंद्र मुख्यालय से एसआई अशरफुल हक खां को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी एसआई का शहरी पीएचसी बगहा 2 में मेडिकल जांच भी कराया गया है। बगहा एसपी ने बताया कि मामले में पटखौली थाने में कांड अंकित कर एसआई को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया इस मामले में गिरफ्तार एसआई पर विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की जा रही है। बतादें की बिहार में शराबबंदी क़ानून लागू है लिहाजा सरकारी कर्मचारियों कों शराब न पीने की शपथ भी दिलाई जाती है ऐसे में सब इंस्पेक्टर ऑफ़ बिहार पुलिस के इस कारनामें औऱ शराब के नशे में चूर होकर हंगामा नें सिस्टम पर कई सवाल खड़े क़र दिये हैं जिससे पुलिस की भी किरकिरी हो रहीं है। बहरहाल नशेड़ी दरोगा पर गाज़ गिरने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऐसे नशेसडी दरोगा को शराब मिली कहाँ से जब विगत 8 वर्ष पूर्व से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फरमान पर शराब बंद किया गया है तो आखिरकार शराब मिली कहाँ से सरकार के फरमान को दरकिनार उनके ही सिपाही करते आ रहे है। ये कोई नई बात नही है, जब कोई एसआई शराबी पहली बार पकड़ा गया हो।