काला नमक समझ पोटाश खाने से प्रोन्नत मध्य विद्यालय माणिक पथडडा के सात छात्राओं की हालात गंभीर।

0
757



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बांका। बांका जिला के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय माणिक पथडडा के साथ छात्रों द्वारा काला नमक समझ पोटाश खा लेने से छात्रों का हालत बिगड़ने लगा हालात बिगड़ते देख विद्यालय में छात्र में शिक्षकों के बीच अफरा तफरी मच गयी यह बात आपकी तरह गांव में फैल गई गांव के सभी अभिभावक विद्यालय के तरफ दौड़ पड़े

अभिवावक एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम रक्षा सिंह सभी छात्रों को लेकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंच गए अस्पताल पहुंचते ही अभिभावक गानों की भीड़ लग गई वहीं चिकित्सा कर रहे डॉक्टर पूनम कुमारी ने सभी छात्रों को उपचार करते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया इस संबंध में जब शिक्षक एवं अभिभावक से जानकारी ली गई तो बताया गया की सभी छात्र का हालात सही है वही इस संबंध में वीडियो कृष्ण कुमार को जब छात्रों के संबंध में जानकारी हुई तो विद्यालय जांच करने को लेकर पहुंच गए वीडियो कृष्ण कुमार उपस्थित सभी शिक्षकों से घटनाओं की जानकारी ली एवं अभिभावक गुना को

बुलाकर भी इस संबंध में पूर्ण रूप से जानकारी ली गई शिक्षक ने बताया कि रसोईया किरण देवी अपने खेत में पोटाश देने को लेकर खरीद कर लाकर रखा था इसी बीच छात्रों के द्वारा खेल-खेल में झूले को टटोलकर देखने लगा कुछ छात्रों ने कहा किया काला नमक है इसी बीच एक-एक कर साथ छात्रों ने उसे चाटने का काम किया कुछ ही देर के बाद छात्रों की हालत बिगड़ने लगा और स्थिति देखते हुए शिक्षक एवं अभिभावक गणों ने अपने-आप ने छात्रों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर चिकित्सा करने पहुंचे वहीं चिकित्सा कर रहे डॉक्टर पूनम कुमारी द्वारा चिकित्सा करते हुए बेहतर इलाज हेतु सभी छात्रों को सदर अस्पताल बांका भेज दिया है इस संबंध में वीडियो कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षक को सख्त हिदायत किया गया है एवं कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर छात्रों को कुछ हुई एक भी शिक्षक नहीं बचेंगे तब पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी वैसे छात्रों को खतरे से बाहर भी बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here