शराब के नशे में धुत्त मोटरसाइकिल चालक हुआ दुर्घटनाग्रस्त स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज।

0
620



Spread the love

बांका से सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामसरिया मुख्य सड़क रामसरिया बियर के समीप तेतरिया जाने वाली नहर मोड पर तीखी मोड होने के कारण मोटरसाइकिल चालक तेज गति रहने के कारण अपना संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस कारण चालक सहित पीछे बैठे एक व्यक्ति काफी जख्मी हो गया घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों द्वारा दोनों जख्मी को इलाज हेतु बांके बिहारी अस्पताल खेसर लाया गया है।

परिजनों से जानकारी प्राप्त होने पर बताया जख्मी सोनू कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पिता विनोद मंडल दूसरा जख्मी संतोष कुमार मंडल पिता टुनटुन मंडल दोनों सकीं कदवारा कोरियासी टोला थाना खेसर जिला बांका बताया गया दोनों का चिकित्सा बेहतर चिकित्सा डॉक्टर आमिर कुमार के द्वारा किया जा रहा है डॉ आमिर कुमार ने बताया कि दोनों काफी जख्मी है चिकित्सा चल रही है सोनू कुमार मंडल का हालात सही बताया गया लेकिन संतोष कुमार मंडल का हालात तत्काल सही नहीं बताया गया बताया गया कि दोनों के अल्कोहल का गंध आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here