मसान नदी के पानी से दर्जनों गांव हुआ जलमग्न, जलसंसाधन विभाग के नही पहुँचे कोई भी अधिकारी।

0
1272



Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत सलहा बरिअरवा, बसवरिया, रायबारी महुअवा समेत पंचायत के दर्जनों गांव जैसे तमकुही, सलहा, बरिअरवा, झारमहूई, रायबारी, महुअवा, भुलाहवा, अजमलनगर, समेत दर्जनों गांव मसान नदी की उफान से त्रस्त है। वही जानकारी देते हुए रायबारी महुअवा पंचायत के मुखिया मो0 आजाद ने बताया कि मसान नदी के पानी से तराई क्षेत्र के लोगों के घरों में पानी पहुँच चुका है।

इसकी सूचना जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। किंतु अब तक कोई भी अधिकारी जायजा लेने नही पहुँचे है। सलहा बरिअरवा पंचायत के मुखिया अमित वर्मा ने बताया कि पंचायत के तमकुही व झारमहूई में मसान नदी के पानी से पूरा जलमग्न हो गया है। क्षेत्र में पहुँच कर सभी बाढ़ से त्रस्त लोगों से मिल कर हाल जाना है।

बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि पंचायत के हरपुर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। मझौवा पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर ने बताया कि फिलहाल पंचायत में पानी आने की सूचना नही है। लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया कि अभी फिलहाल पंचायत के किसी भी गांव में पानी की सूचना नही है। यदि बारिश होती है तो बाढ़ आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here