सम्राट चौधरी ने अयोध्या के सरयू नदी को कलंकित किया, उनको पद त्याग करना चाहिए पगड़ी नहीं-संजय कुमार

0
953

बिहार/छपरा। युवराजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि झूठा वादा करके बिहार वासियों को भ्रमित करके सम्राट चौधरी ने अयोध्या की धरती और सरयू जी कलंकित किया। अयोध्या में श्री राम के दर्शन के बाद अपने बाल और पगड़ी को अर्पित करने पर संजय कुमार ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री को अधूरे संकल्प के साथ अपनी पगड़ी और बाल नहीं उतरना चाहिए था। वे उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं तो इस पगड़ी और बाल का मतलब यह है कि अगली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछले लगु बनी रहेगी और उनके सामने अपने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करती रहेगी। सम्राट चौधरी ने मां की श्राद्ध में प्रतिज्ञा ली थी कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटकर पगड़ी उतरेंगे। वे अपनी मां की श्राद्ध में लिया गया प्रतिज्ञा का भी लाज नहीं रखें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केवल उनकी पगड़ी उतरवाई भाई बल्कि अपना डिप्टी बनाकर उन्हें स्टेफनी भी बनाया और पगड़ी के साथ बाल दाढ़ी उतरवा कर पूरे बिहार में घूमने का काम करेंगे। यह भाजपा की नैतिक हार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here