साफ-सफाई का रखें ध्यान, कई तरह की बीमारियों से होगा बचाव।

0
806

बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया विवाह भवन में रविवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के आशा फौसीलेटर और आशा कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें
फ्लाई फ्री सेनेटरी पैड के बारे में संजय पाल, सुभान अंसारी, म0 मंजर आलम, जय कृष्णा शर्मा, तथा सत्रुधन कुमार द्वारा
बताया कि किशोरियों व महिलाओं को माहवारी आने के दौरान कई तरह की दुश्वारियों से जूझना पड़ता है। असहनीय दर्द और बुखार के साथ रीति-रिवाज भी मुसीबत बन जाते हैं। जागरुकता के अभाव में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने पर कई तरह की बीमारियां भी चपेट में ले लेती हैं। इसके लिए सावधानी बरतकर समस्याओं से बचा जा सकता है ।

जागरूकता की कमी होने के कारण महिलाएं माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं और संक्रमण सहित अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं। फंगल इन्फेक्शन या यूरिन इन्फेक्शन के विकास के जोखिम को कम करने के लिए मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाना फायदेमंद होता है। सेनेटरी पैड महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सुरक्षा का अनुभव कराता है, जिसके कारण वह मासिक धर्म में भी बाहर जा सकती हैं और काम काज में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं।माहवारी के समय थोड़ी सावधानी बरतकर महिलाएं संक्रामक बीमारियों में चपेट में आने से बच सकती हैं। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि महावारी के समय खून के प्रभाव तथा संक्रमण की खतरे को काम करने के लिए धनवंती बायो रिसर्च द्वारा निर्मित फ्लाई फ्री सेनेटरी पैड बेहद उपयोगी है।इस मौके पर आफताब बेगम, पूनम देवी , कृष्णा देवी , प्रमिला देवी , शारदा देवी , चंदा देवी , राधिका देवी , सीमा देवी , शुभम देवी , दुर्गा देवी , रेहाना खातून , जुबैदा खातून, अफ्तारी खातून सहित अन्य आशा फैसीलेटर एवं आशा कार्यकर्ता शामिल थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here