




बेतिया। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधीक्षक मद्यनिषेध, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, दिनेश कुमार राय, भा०प्र०से० द्वारा फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें क्रमशः राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता, पश्चिम चम्पारण, विशेष कार्य पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, सुजीत कुमार एवं अधीक्षक मद्यनिषेध, मनोज कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के आशुलिपिक महेन्द्र कुमार, लिपिक चंदन कुमार झा, जिला सहायक नाजिर सुनीलनाथ तिवारी एवं उत्पाद कार्यालय, बेतिया के प्रधान लिपिक नवीन रंजन सहित मद्यनिषेध के सभी क्षेत्रिय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।