बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखण्ड के बीबी बनकटवा पंचायत के विशुनपुरवा गांव में अचानक आग लग जाने से तीन घर जलकर राख हो गया है। आगलगी कि घटना में घर में रखे सभी समान जलकर नष्ट हो गया। वही इस घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया दरोगा प्रसाद ने दी है। दरअसल बीबी बनकटवा पंचायत के बिशुनपुरवा गांव वार्ड नं 06 में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते तीन घरों को जलाकर राख कर दिया। आग लगने के बाद मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। वही आग लगने से दिनेश बैठा, भगन बैठा और नम्मी बैठा का घर जलकर राख हो गया है। पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, नगदी 10 हजार रुपए, साइकल के साथ अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया है। इधर पंचायत के मुखिया दरोगा प्रसाद ने बताया कि स्थानीय राजस्व हल्का कर्मचारी द्वारा सभी अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कराई जा रही है, उसके बाद पंचायत स्तर से जो भी सरकारी सहायता होगी उसे अग्निपीड़ितों के बीच उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर वार्ड 6 नम्बर वार्ड के वार्ड सदस्य योगेंद्र साह उपस्थित रहे।