चंपारण का धरोहर वाल्मिकिनगर लोकसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए कृतसंकल्पित निर्दलीय प्रत्यासी प्रवेश मिश्रा।

0
72

बगहा। चंपारण का धरोहर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र संख्या 01 से निर्दलीय प्रत्यासी प्रवेश मिश्रा ने शनिवार को बेतिया समाहरणालय कक्ष में अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र बिहार की धरोहर व काश्मीर के नाम से ख्याति प्राप्त है। लेकिन अभी तक वाल्मीकिनगर का समुचित विकास नहीं हो सका है। परंतु मैं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को विकसित व प्रगतिशील बनाने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहुंगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समुचित विकास के लिए लगातार प्रयासरत हुं। बेरोजगार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हुं। ताकि महिलायें व बेरोजगार युवक अपनी सर्वांगीण विकास कर सकें। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार प्रयासरत हुं। कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद दिया, तो वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को बिहार का काश्मीर बनाने, रतवल के नैनाहा में औधोगिक पार्क निर्माण कराने के लिए प्रयासरत रहुंगा। इधर नामांकन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने श्री मिश्रा के उपर फुलों की बारिश की। तथा प्रवेश मिश्रा जिन्दाबाद के नारों से होटल परिसर गुंज उठा। तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने हजारों हजार की संख्या में उमडी समर्थकों की भीड को हाथ उठा कर अभिवादन किया। प्रवेश मिश्रा ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप हमें अपनी बहुमूल्य वोट दें, मैं लोकसभा क्षेत्र की चौमुखी विकास, विकसित वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हमेशा ही कृतसंकल्पित रहुंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here