तरबूज लदी पिकअप से शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किया बरामद, पिकअप जप्त, चालक व उप चालक गिरफ्तार।

0
954



Spread the love

बगहा/मधुबनी। |सफारुद्दीन अंसारी| बगहा पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तथा उसके कारोबारियों के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में धनहा गौतम बुद्ध चेक पोस्ट से शराब की खेप लेकर आ रही एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया, जिसमे तरबूज लदा हुआ था, गहन वाहन जांच किया गया जिसमें छुपा कर रखी गई करीब 96 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया गया है। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि चालक ने बताया कि उत्तरप्रदेश के ख़िरीकिया से शराब की खेप लेकर आ रहा था जो शनीचरी डिलीवरी के लिए ले जाना था।

तरबूज की खेप लेकर जा रही पिकअप की तलासी के दौरान करीब 96 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा करीब 800 लीटर बरामद की गई है। चालक बलराम सहनी उम्र 22 वर्ष पिता श्रीराम सहनी, शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिकाशपुर का निवासी है। तथा उप चालक राहुल कुमार सहनी उम्र 18 वर्ष पिता उमेश सहनी ग्राम बगहा 2 वॉर्ड 06 का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here