बेतिया विशेष निगरानी में करायें बिहार जाति आधारित गणना, कोई घर छूटे नहीं- प्रभारी जिलाधिकारी।

0
890

Spread the love

बेतिया। बिहार जाति आधारित गणना 2022 को लेकर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी एसडीएम, सभी चार्ज पदाधिकारी, सभी सहायक चार्ज पदाधिकारी, सभी जेएसएस, सभी तकनीकी सहायक को दक्ष मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, श्री बालेश्वर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। चार्ज पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक किया जाना है। जो भी बातें यहां बतायी जा ही है, उसे ध्यान से सुने, समझे और उसी के अनुरूप कार्य को निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि चार्ज पदाधिकारियों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी को तत्परतापूर्वक निभायें। गणना कार्य सही तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, त्रुटि नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। गणना के क्रम में कोई भी घर नहीं छूटना चाहिए। चार्ज पदाधिकारी गणना किये गये घरों की रेंडमली जांच करेंगे तथा मार्किंग अनिवार्य रूप से जांचेंगे। उन्होंने कहा कि गणना कार्य की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाय और विशेष निगरानी रखी जाय। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में अगर कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो उसे तुरंत वरीय अधिकारियों से साझा करें, परेशानियों का त्वरित गति से निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि गणना से संबंधित सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराया जाय। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक परेशानियां नहीं झेलनी पड़ी, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुरूप चार्ज रजिस्टर को अपडेट कराना सुनिश्चित किया जाय। गणना कार्य समाप्ति के पश्चात चार्ज पदाधिकारियों को एक सर्टिफिकेट भी इश्यू करना होगा, जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप गणना का कार्य सम्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व के सभी कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये हैं, जाति आधारित गणना कार्य को भी सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 07 जनवरी से गणना कार्य चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जाना है। सभी चार्ज पदाधिकारी प्रगणकों को ससमय ट्रेनिंग दिलाते हुए गणना का कार्य प्रारंभ करायेंगे। कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग करने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया जाय। साथ ही कोषांगों के माध्यम से कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here