बगहा। बगहा में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव के रामाधार यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव ने शनिवार की देर शाम को बाज़ार से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया था वह बहुत देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे की दरवाज़ा पर खड़े होकर आवाज लगाई लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाज़े को बहुत मशक्कत के बाद दरवाजा खोला तो देखा कि वह अपने कमरे गुलबंद में अपने गले में लगा कर आत्म हत्या कर लिया हैं। इस घटना की सूचना परिजनों से भैरोगंज थाना की पुलिस दिया सूचना मिलते ही पुलिस मैके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक मनोज यादव के पिता रामाधार यादव ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी 25 वर्ष पहले चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा गांव में किया था। सब कुछ सामान्य चल रहा था। बेटे के चाहत में एक के बाद एक चार लड़कियां हो गई। जिसमें एक लड़की की शादी पिछले साल मनोज ने किया था। जिसकी गौना 2023 के फरवरी महिने में होना था। वही दूसरी लड़की के लिए शादी भी देख रहा था। इन सब में काफी पैसा लग रहा था। लेकिन मनोज के पास इतना सारा पैसा नहीं था। इसके साथ ही परिवार के अन्य खर्च को लेकर हमेशा परेशान नजर आ रहा था। भैरोगंज थाना अध्यक्ष राम उदय ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में शव को बरामद किया गया है। शव के गले पर निशान पाया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।