बगहा। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर के बीएन सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अस्पताल की विधि व्यवस्था, साफ सफाई, रोस्टर में कार्य, मरीज को उचित सेवा एवं भव्य पोर्टल को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में सलाह एवं सुझाव दोनों पर चर्चा किया। सभी कर्मी को सख़्त निर्देश दिया गया। इस बैठक में परामर्शी रमेश रंजन, जीएनएम पंकज कुमार, विजय सिंह, सरला, किरण, डेजी शालिनी कुमारी, रूसी, लिली, राधिका, और डाटा ऑपरेटर अवधेश कुमार आदि मौजूद रहें।