मधुबनी प्रखंड कृषि कार्यालय में साप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन।

0
655


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के प्रखंड कृषि कार्यालय में सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र कुशवाहा के द्वारा आहूत हुआ। जिसमें सभी योजनाओं का समीक्षा किया गया। जिसमें वर्तमान में हरि चादर योजना के तहत ढैचा का बीज आने वाला है जिसको वितरण के लिए सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के इच्छुक किसानों का चयनित सूचि क्लस्टर में तैयार कर प्रखंड कृषि कार्यालय में उपलब्ध काराये ताकि बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में उपलब्ध होते ही बीज वितरण किया जा सके। तथा कृषि यांत्रिकीकरण योजना का भी आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है इसका भी प्रचार प्रसार किसानों के बीच करना सुनिश्चित करें इस बैठक में उपस्थित कृषि कर्मी रामनरेश सिंह, मुकेश यादव, रामपुकार बैठा, दीपक शर्मा, बृजेश यादव, अरविंद, मणिन्द कुमार, गोरखमल सहनी, शशि रंजन ठाकुर उपस्थित हुए तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी कृषि कर्मी को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी लोग क्षेत्र में भ्रमण करते हुए किसानों के सम्पर्क में बने रहें। ताकि सही किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here