ओवरटेक में बस और ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलटा।

0
1542



Spread the love

लौरिया से प्रितम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट_______

बेतिया/लौरिया। एनएच 727 लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में जिरिया बंगाली माई स्थान के पहले ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक नहर के गड्ढे में जा पलटा । हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। कुछ यात्रियों को आंशिक चोट लगने की बात कही जा रही है, लेकिन किसी का इलाज स्थानीय अस्पताल में नहीं हुआ है। विदित हो कि सोमवार को करीब दस बजे लौरिया की ओर से एक ट्रैक्टर के ट्रॉली पर बिजली का पोल लादकर ड्राईवर बेतिया की ओर ले जा रहा था।

इसी बीच पीछे से बाल्मिकी बस भी बेतिया की ओर जा रही थी। बस चालक ने ट्रैक्टर से ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ना चाह ही रहा था कि बेतिया की ओर से एक यात्री बस लौरिया की ओर आ रही थी, जहां ट्रैक्टर ट्राली और बस चालक अनियंत्रित होकर नहर वाला गड्ढा में पलट गया। इधर स्थानीय पुलिस दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना में लाने का कवायद शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here