बाघ और तेंदुआ की लड़ाई में तेंदुआ को इनाम में मिली मौत।

0
1406

बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर विटीआर जंगल मे शिकार को लेकर बाघ और तेंदुए के बीच वर्चस्व की लड़ाई में तेंदुआ जिंदगी से हार गया। मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र की शिवधुरी के बगल की है। बताया जा रहा है कि शामकालीन गश्ती के दौरान वन कर्मियों ने तेंदुआ के शव को पड़ा हुआ देखा। तकरीबन 8:00 बजे रात को इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। सूचना पर पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने तेंदुआ के शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वन संरक्षक डॉक्टर नेशामनी के ने बताया कि शिवधुरी के बगल में टाइगर के साथ में लड़ाई में तेंदुए की मौत हुई है। आगे जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here