बेतिया/बगहा। बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 व 31 में हल्की बारिश में ही बगीचे के पास सड़क पर जल जमाव हो जाता है। वार्ड के निवासी अरुण कुमार ने बताया की अभी रात को हुई हल्की बारिश से अभी यह हाल हैं नगर परिषद के सड़क का अभी पूरी बारिश नही हुई हैं। तो यह हाल हैं जब पूरी बारिश होगी तो क्या होगा। इस वार्ड के सड़को पर बारिश हो या ना हो फिर भी सड़क पर जल जमाव रहता था। नगर परिषद के रवैये से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद मूर्ख दर्शक बन कर पांच साल बेमिसाल के सारे दावे फेल कर एक दिन की हल्की बारिश से यह हाल हो गया है। वार्ड के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।