


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
भितहा से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट____
बगहा/भितहा। भितहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापमारी के क्रम में रुपही चौक से 3 अदद बंटी बबली, फ्रूटी पैक का 200ML का कुल मात्रा 600ML के साथ बृजेश कुमार पिता माया बिन ग्राम हथुहावा थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष साहिद अनवर अंसारी ने बताया कि इस संबंध में काण्ड अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को बगहा जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की छापामारी के क्रम में तीन वारंटी परमा यादव, प्रभु यादव दोनों पिता बदी यादव एवं भोला यादव पिता बलधर यादव तीनो ग्राम मलाही टोला सभी थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है सभी को बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है।