बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मझौवा सरेह के पोखरा में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। मृत व्यक्ति के स्वजनों ने बताया कि रात को खेत मे पानी पटाने को लेकर निकले थे काफी देर रात तक नही लौटे तो काफी खोजबीन की गई लेकिन नही मीले। आज सुबह कुछ लोगो ने पोखरा में तैरता हुआ शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मृत व्यक्ति पहाड़ी मझौवा गांव निवासी गुलटेनी मियां है पहाड़ी मझौवा सरेह के पोखरा से शव बरामद हुई है। घटना कैसे हुए है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वही घटना की खबर स्वजनों को मिलते ही चित पुकार मच गया है। वही गांव में जितनी मुँह उतनी बातें की जा रही है। प0 चंपारण में दिन ब दिन लूट पाट हत्या की घटना लगातार मिल रही है जिसको लेकर लोग सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ने की बात भी कर रहे है।