बगहा अनुमंडल क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम एंड अल्ट्रासाऊंड सेंटर

0
1324


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

  • मोहम्मद जुनैद आलम की रिपोर्ट___

प्रशासन के नाक के नीचे मरीजों का करते हैं शोषण नहीं होती है कार्रवाई।

बगहा/भितहा । बगहा अनुमंडल अंतर्गत भितहा प्रखंड में अवैध नर्सिंग होम एंड अल्ट्रासाऊंड सेंटर का संचालन आधा दर्जन जगहों पर हो रहा है जहां मरीजों का शोषण किया जाता है वही बिहार यूपी सीमा पर सटे भितहा स्थानीय प्रखंड के मुडाडीह बाजार, दूदही, पकड़ी चौक खैरवा पंचायत, संत पट्टी, रुपहि, चिकटोलिया में अवैध नर्सिंग होम खुलेआम खोलकर मरीजो का शोषण किया जा रहा है। जबकि अस्थाई प्रशासन चुप्पी साधा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नर्सिंग होम के फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीज को लाने के लिए प्रत्येक गांव मोहल्ले में दलाल रखा गया है जहां दलालों द्वारा गांव के मरीजों को बहला-फुसलाकर नर्सिंग होम तथा तक पहुंचाया जाता है और पैसे का शोषण किया जाता है। बताया जाता है कि उक्त नर्सिंग होम संचालक अपने आपको डॉक्टर की डिग्री बता कर बड़ा से बड़ा ऑपरेशन करने को तैयार हो जाते हैं और ऑपरेशन भी लगातार कर रहे हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा फर्जी नर्सिंग होम पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए अस्थाई। संबंधित प्रशासन को पूर्व में ही दिशा निर्देश दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस विभाग के प्रकाशन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया दियारा क्षेत्र के गरीब लोगों का शोषण इलाज के नाम पर पर किया जा रहा है वहीं इस प्रकार में कुछ सरकारी अस्पताल के कर्मियों की भूमिका भी अहम माना जाता है ग्रामीणों ने बताया कि अगर गांव में किसी का तबीयत खराब हो जाता है या किसी भी बीमारी का ऑपरेशन करना होता है तो नर्सिंग होम के द्वारा रखे गए दलालों की चहलकदमी तेज हो जाती है इसी तरह मरीज को नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड तक पहुंचाने के लिए गुप्त दलाल दिन रात एक किए रहते हैं जहां मरीज अगर ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे तत्काल मुक्त नर्सिंग होम तक पहुंचाकर मरीज से ऑपरेशन के नाम पर अधिक पैसा की धनराशि उगाई किया जाता है ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि अवैध संचालक संचालित नर्सिंग होम इन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अंकुश लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here