बखरिया में आयोजित नेत्र शिविर में 100 से अधिक मरीजों की हुई जांच, 1 दर्जन से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन।

0
1205



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। आंखें हमारे शरीर का कितना अहम हिस्सा हैं ये हम सब जानते ही हैं लेकिन इसकी देखभाल कितनी अहम है इस पर ज्यादातर लोग बात नहीं करते जबकि आंखों की अच्छी सेहत देखभाल का ही नतीजा होती है।इसी कड़ी में मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया पंचायत में मुखिया कमलापति देवी पति समाजसेवी एक बाली राम के सौजन्य से देवंती देवी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण के नेत्र चिकित्सक डॉ अरुण राय और उनके सहयोगियों द्वारा मुखिया निवास परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक नेत्र रोगियो की जांच कर नेत्र से संबंधित विभिन्न बीमारियों को बताया गया। डॉ अरुण रॉय ने बताया कि जिन मरीजों को नेत्र से संबंधित हल्की शिकायत है उनको चश्मा बताया गया है तथा विशेष गंभीर रोगियों को शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण में ऑपरेशन के माध्यम से बीमारी को ठीक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक दर्जन से अधिक मोतियाबिंद नेत्र रोगियो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। मुखिया पति समाजसेवी एक बाली राम ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से मानव सेवा करने का प्रयास किया गया है। जीवित प्राणियों के लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। शिविर में सभी नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया है। विशेष कठिनाई वाले नेत्र रोगियों को शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण द्वारा निशुल्क आने जाने का सुविधा प्रदान किया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान मरीज और उसके एक सहयोगी को निशुल्क भोजन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा तथा उचित व्यवस्था दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार दवा भी प्रदान की जाएगी।

इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मुन्नी देवी, सांवरिया देवी, भागीरथ देवी , शंकर राउत, मातरम खातून, इलायची देवी, झुन्नु कुमार, मुस्तकीम कुरैशी, आलमगीर कुरैशी, प्रमोद शाह, सुंदरी देवी, रामदेव राम , सुखदेव दास, दिलीप कुमार, अमरावती देवी, मर्सिया देवी आदि नेत्र रोगी शामिल थे। नेत्र रोगियों ने मुखिया के इस पहल की सराहना की तथा साधुवाद दिया। मुखिया कमलपति देवी ने बताया कि पंचायत में समय-समय पर शिशु रोग हड्डी रोग स्त्री संबंधी रोग शुगर डायबिटीज रोग आदि के इलाज के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here