



भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…..
बगहा/भैरोगंज। अपने पुत्र की लंबी आयु एवं सलामती को लेकर मताओ ने 24 घंटा का निर्जला व्रत रखा है। इस पर्व में महिलाएं एक दिन पहले पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ करके अगले दिन 24 घंटे के लिए निर्जला व्रत रखने के बाद अगले दिन फिर पूजा पाठ करने के बाद अपना व्रत तोड़ते हैं। व्रती संगीता देवी, नीतू देवी ,श्वेता देवी, कदंबिनी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी इत्यादि ने बताया कि यह व्रत भादो माह में अष्टमी के दिन व्रत को रखे जाते है । और नवमी तिथि के दिन विधि पूर्वक पूजा पाठ कर विसर्जन किया जाता है। यह पर्व हर एक मां अपने पुत्र की लम्बी आयु एवं सलामती के लिए व्रत रखती हैं दूसरे तरफ जिउतिया बेचने वाले दुकानदार राकेश कुमार साह, अखिलेश कुमार ने बताया कि महंगाई बढ़ने के कारण बाजार में फल कि दुकान एवं जिउतिया व्रत में पूजा पाठ में के सामग्री बेचने वाले दुकानों पर रौनक नहीं है।









