




बगहा। विज्ञापन संख्या 02/2011 में निकली होमगार्ड बहाली को लेकर 15 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक डेट निश्चित कर दिया गया है। किंतु बीते दिनों हुई बारिश से फील्ड में पानी भर गया है।जिसको लेकर बगहा पुलिस जिला के होमगार्ड अभ्यर्थी कुदाल लेकर पानी निकालने में जुटे हैं। आपको बता दे की होमगार्ड बहाली बगहा के बबुई टोला फील्ड में होना है।वही बगहा के होमगार्ड अभ्यर्थी मनोज यादव,कुन्दन यादव, पवन कुमार,सुजीत यादव, अंकित पटेल, आदि दर्जनों अभ्यर्थियों ने बताया कि होमगार्ड बहाली को लेकर बीते महीने पहले 30 से जून 5 जुलाई तक बहाली करने का निर्णय लिया गया था।
किंतु बारिश के वजह से बहाली को स्थगित कर दिया गया था। इस बार हम लोग प्रयास में लगे हुए हैं कि हर हाल में बहाली प्रक्रिया शुरू हो जिसको लेकर हम सभी अभ्यर्थी तन मन धन से लगे हुए हैं की फील्ड से पानी निकाल दिया जाए। और बहाली को 15 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक कर लिया जाए।चुकी बहाली लंबे समय से हैं लंबित है। वही अभ्यर्थियों ने बगहा नगर पालिका नगर पालिका से मांग करते हुए कहा कि इसमें हम लोग का सहयोग करें।