


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवलिया वृति टोला निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र सुनील शर्मा (35) की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर 11 बजे दिन की बताई जा रही है। इस संदर्भ में उसके परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना साथ गए लोगों ने दी है। साथ गए लोगों द्वारा मृतक का शव लाया जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।