लक्ष्मीपुर गांव के समीप पिकअप पर लदी 40 अदद शीशम लकड़ी बरामद।

0
912

बगहा। चौतरवा व रतवल के चौतरवा के समीप बगहा प्रक्षेत्र के वनकर्मियों कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रही पिकअप पर लदी 40 अदद शीशम लकड़ी को जब्त किया है । वही वनकर्मियों की टीम को देखते ही पिकअप चालक गाड़ी रोक कर फरार हो गया । इसकी पुष्टि करते हुए बगहा प्रक्षेत्र के वनक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक पिक अप पर शीशम की लकड़ी चिरान कर लाया जा रहा है । इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल आशीष सिंह ,वनरंक्षी कुंदन कुमार, विक्की कुमार, रंजीत कुमार के नेतृत्व में वनकर्मीयो कि टीम ने चौतरवा रतवल मुख्य सड़क पर जांच की गई । जिसमें यूपी से आ रही पिकअप यूपी 56 टी 8862 की जांच की गई ।जिसमें अवैध रूप से लदी चिरान कि गई 40 अदद शीशम लकड़ी को जप्त किया गया। वही वनकर्मियों की टीम को देखते ही पिकअप चालक गाड़ी रोक कर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत गाड़ी को जप्त कर गाड़ी मालिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here