बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला से गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है साथ ही एक महिला समेत 3 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी जाते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मध्य रात्रि छापेमारी की गई जिसमे धनहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर आई ए एल 0455 को रोक कर जांच की गई जिसमें 180 एम एल 8 पीएम नामक फ्रूटी अदद 1155 पीस बरामद किया गया साथ ही कार में बैठे चालक समेत एक महिला कुल तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों की पहचान उत्तरप्रदेश कुशीनगर जिला के बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरी श्रीजम टोला निवासी असफाक अंसारी, अरमान सिदिक़्क़ी एवं रमिता देवी के रूप में की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या दर्ज कर तीनो शराब कारोबारियों को जेल भेजा जा रहा है।