बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चन्दरपुर- रतवल पंचायत के भठहिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन में भक्ति के साथ संस्कार की प्राप्ति होती है। शास्त्र का ज्ञान ही हमारे जीवन की दिशा बदलती हैं।वही अयोध्या धाम से पधारे पंडित देव कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य के बारे में विस्तार से बताया।
बताया कि भागवत का अर्थ ही भक्ति, ज्ञान,वैराग्य व त्याग है।ये चार जहां मिले वही भागवत है।उन्होंने धुंधकारी प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि आज समाज में घर-घर में धुंधकारी का वास है। इन्हें अपने जीवन में भागवत कथा सुन उसके अनुरूप आचरण बनाने की जरूरत है।तब ही उनका कल्याण हो पायेगा। वही कथा के पूर्व लौरिया विधायक विनय बिहारी के आगमन पर ग्रामीणों में क़ाफी उत्साह था। नयुवक समिति के अध्यक्ष राजन यादव, रतन मिश्र, मनोज मिश्र, शिवपूजन यादव समेत दर्जनों युवाओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उपस्थित जन समुदाय ने तालियों से उनका स्वागत किया। विनय बिहारी ने जनता के अपार स्नेह का आभार व्यक्त किया।साथ ही भक्तिभाव से जुड़े क्षेत्र वासियों की सराहना की।