बगहा से शमसाद आलम की रिपोर्ट
बगहा। बगहा में शनिवार को 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के समवाय महादेव नाला के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरवा दोन के प्रांगण मे 80 जामुन के पौधे तथा समवाय मुख्यालय सोनाली नाला के कार्य क्षेत्र के पिपरा दोन गाँव मे कुल 150 जामुन के पौधे ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों के द्वारा लगाए गए। वाहिनी के द्वारा इस वर्ष का कुल लक्ष्य 15,500 पौधे लगाने के लिए निर्धारित किया गया है। इसी क्रम मे आज उक्त पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे श्री आर बी सिंह, उप कमांडेंट 65वी वाहिनी, श्री भारत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार) 65वी वाहिनी, निरीक्षक सामान्य हारा राम, उप निरीक्षक सामान्य शिशपाल, वाहिनी के बल कर्मी, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया।