बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत मझौवा पंचायत में आयोजित कंस बध मेला की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ ही तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हो जाएगा। इस बावत मेला समिति के सदस्य बबलू कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को भूमि पूजन,शनिवार को कंस बध व रविवार को विराट दंगल के पश्चात मेला का समापन होगा। परंपरागत मेला लगभग 40 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मेला में झूला,छुक छुक रेल,ब्रेक डांस आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा।शांति व्यवस्था के निमित मेला समिति द्वारा स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।वैसे चौतरवा थाना पुलिस सशस्त्र बल के साथ तीनों दिन मौजूद रहेगी।