सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में बाइक ने मारी टक्कर इलाज के दौरान एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी।

0
1127

बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य मार्ग के कठहा गांव के समीप अनियंत्रीत बाइक ने मारी पीछे से टक्कर एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को मधुबनी पीएचसी में पहुँचाया। जहाँ ईलाज के बाद एक को रेफर कर दिया गया। वही स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पल्सर बाईक पर सवार दो व्यक्ति उत्तरप्रदेश की तरफ से आ रहे थे। कि ऊक्त चौक पर सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से जा टकराया। जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस मौके पर पहुच ग्रामीणों की सहयोग से दोनों को लेकर मधुबनी अस्पताल ले गए। जहाँ एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही एक कि हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घायल ब्यक्ति के आधार कार्ड से पहचान की गई जिसमे घायल की पहचान थाना पिपराकोठी, गांव बेलवा के योगेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घायल के मोबाईल से घर सूचना दे दिया गया है। जबकि मृत की पहचान नही हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here