बक्से के अंदर से निकला दलित अत्याचार अधिनियम का प्राथमिकी अभियुक्त, पुलिस ने भेजा जेल।

0
691

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 में की गई रेड छापेमारी के दौरान दलित अत्याचार अधिनियम के तहत तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोंप्रांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया । थाना अध्यक्ष अभय कुबक्सेमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के भय एक आरोपित ट्रंक पेटी में छुपा था । इनके विरुद्ध दलित अत्याचार अधिनियम के तहत काण्ड संख्या 667/23 अंकित है । जिसमे प्राथमिकी अभियुक्त बिगन यादव,संतोष यादव, ब्लिस्टर यादव शामिल है । जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here