दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , अखाड़ा में पहलवानों ने दिखाया कुश्ती के दांवपेच।

0
856


Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत माधोपुर मलाही टोला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का वैदिकमंत्रोचारण के बीच फीता काटकर पूर्व विधायक मदनमोहन तिवारी मुखिया प्रतिनिधि राजू चौधरी विकासशील इंसान पार्टी के जिला महासचिव जितेंद्र चौधरी युवा समाजसेवी प्रभात कुमार बाबा राजमन दास सरपंच प्रतिनिधि शशिभूषण प्रसाद रविंद्र चौधरी आदि ने उद्घाटन किया।इस दंगल प्रतियोगिता में छोटू,कैलाश, दिनेश, सिपाही, सतन,योगी,असलम,सैफुलराजा समेत निशा,शिवानी आदि पहलवानों ने दंगल अखाड़े में कुश्ती के दांवपेंच दिखाया।

अपने संबोधन में पूर्व विधायक मदनमोहन तिवारी मुखिया प्रतिनिधि राजू चौधरी एवं विकासशील इंसान पार्टी के जिला महासचिव जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि कुश्ती ताकत,बुद्धि और सोच का परिचायक होता है।इसे ताकत हिम्मत और धैर्य बढ़ता है।आज भी गांव गिराव में कुश्ती दंगल जैसे खेलकूद जीवंत है।इस दंगल प्रतियोगिता में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।तथा मेला का भी आयोजन किया गया था।विजेता पहलवानों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here