बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 200 पौधे लगाए गए। पंचायत की मुखिया पायल कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि इस सत्र में आयोजित वन महोत्सव को ले 2000 पौधे लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत हुई है। वही विगत डेढ़ वर्षो के अंदर पंचायत में लगभग 7,500 से अधिक पौधों को लगाया जा चुका है। साथ ही ग्रामीणों को भी पौधारोपण के लिए जागरुक किया जा रहा है। पीआरएस रघुनाथ शरण प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया है। वैसे तो समय-समय पर मनरेगा के द्वारा पौधारोपण कार्य कराया जाता है। जिससे हमारा प्रदेश हरित क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा अग्रणी श्रेणी में आ जाए। पौधारोपण की कमी के कारण ही साज कई प्रकार की समस्याएं यथा बाढ़ सूखा गंभीर समस्याओं के दौर से आम जनता को गुजरना पड़ रहा है। सभी समस्याओं से निपटने का एकमात्र विकल्प अधिक से अधिक पौधों का होना है । जिसके लिए हम लोग पूर्ण रूप से सजग रहें। वही मनरेगा से पौधा लगने से पंचायत स्तर पर रोजगार की उपलब्धता भी होती है । जिससे पर्यावरण को भी लाभ मिलता है। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रविंदर यादव , मोतीलाल राम इश्तहार खा , फुलपति देवी, कांति देवी, सुनीता देवी ठगिया देवी, उर्मिला देवी,किरण देवी, रामचंद पासवान, रविन्द्र राव,विनय महतो, योगेंद्र महतो समेत दर्जनों वनपोषक, अभिनंदन कुमार गोविंद कुमार कृष्णा पासवान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।