मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। वन महोत्सव अभियान के तहत बिशम्भरपुर पंचायत के मनरेगा कार्यालय परिसर में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय ने वृक्षारोपण कर किया। उन्होंने कहा की वृक्षारोपण अभियान चलाकर वायुमंडल को संतुलित बनाया जा सकता है। पेड़ पौधे पर्यावरण संतुलन रखने के लिए सहायक है।
प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। मौके पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जाति के लिए काफी मूल्यवान है। सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए वृक्षों की देखभाल का दायित्व पंचायत के प्रत्येक नागरिक का है । इसलिए सभी लोग वृक्षों की देखभाल अपनी संतान की तरह करें। अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाकर हम धरती को स्वर्ग बना सकते हैं। हमारा संकल्प होना चाहिए कि पेड़ पौधों की रक्षा अपने पुत्रों के समान करें। मौके पर अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।