गैरमजरूआ जमीन पर हरा पेड़ काटने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिस।

0
900

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। एक तरफ जहां सरकार द्वारा वन महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सेनुवरिया पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 9 टाल टोला में हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में रामचंद्र सहनी, भागवती देवी, कलावती देवी ,अमित कुमार ,सविता देवी ,जानकी देवी ,फुलझड़ी देवी आदि मुख्य हैं। इस बाबत फुलझड़ी देवी पति नथुनी साह रुमाली देवी पति राजेश साह सीमा देवी पति जगदीश साह , गोदमी देवी ,पति बलि साह ,रीना देवी पति जीवन साह आदि ने संयुक्त रुप से थाना में आवेदन देकर कहा है कि गैरमजरूआ जमीन खाता 636 खेसरा 1884 जिस पर हमारे पूर्वज कई दशकों से गुजर बसर कर खेती करते आ रहे हैं। उसी जमीन को साजिश के तहत जबरन दखल करने की नियत से बीती रात्रि जेसीबी मशीन के सहयोग से सभी हरे पेड़ों को नष्ट कर दिया गया तथा अवैध रूप से रंगदारी के बल पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे हैं। जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो भाग खड़े हुए और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई गई है।

दिए गए आवेदन में सुरेश सिंह नरेश सिंह भूलन सिंह संतोष सिंह चंदन सिंह अनूप सिंह अनुज सिंह सूरज सिंह आदि को आरोपित किया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभय कुमार का कहना है कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पंचायत के सरपंच नरेश पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । उक्त भूमि आम गैरमजरूआ भूमि है ।जिस पर ग्रामीण कई दशकों से गुजर बसर करते आ रहे हैं। इधर दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त गैरमजरूआ भूमि के पीछे हमारी पुश्तैनी ठीका की जमीन है । हम लोगों ने भी थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अंचलाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त भूमि की जांच कराकर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here