मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दौनाहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 के प्राथमिक विद्यालय मुर्गहवा के प्रधान शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा चार बोरा चावल बेचने का आरोप लगाया है। और आवेदन बीईओ को दिया गया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि स्कूल के सेटरिंग खोलकर एक ट्रेक्टर ट्राली पर ले जाया गया। और उसी वाहन पर चार बोरा चावल लादकर बेच दिया गया। मामले में प्रभारी बीईओ दशरथ पोद्दार ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी जांच कराई जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।